फर्जी कॉल सेंटर पर छापा 2 महिलाओं समेत 14 गिरफ्तार

राहुल सूर्यवंशी- भिलाड विश्व प्रतिभा (97140 57250) सूरत रेंज की साइबर क्राइम टीम ने भिलाड हाईवे स्थित होटल क्रिस्टल इन में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मिली सूचना के आधार पर टीम ने होटल की चौथी मंजिल पर चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा। इस कार्रवाई में दो महिलाओं समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कॉल सेंटर पिछले तीन महीने से चल रहा था। संचालकों ने होटल की चौथी मंजिल पर एक कमरा किराए पर ले रखा था। यहां काम करने वाले गैर-गुजराती कर्मचारियों के रहने की भी व्यवस्था थी। कॉल सेंटर के कर्मचारी विदेशी नागरिकों से संपर्क कर उन्हें लुभावनी योजनाओं का लालच देकर ठगी कर रहे थे। साइबर क्राइम टीम ने मौके से लैपटॉप, कंप्यूटर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। कॉल सेंटर में विदेश के लोगों से बात करने के लिए इंटरनेट समेत सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध थीं। पुलिस ने इस मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال