राहुल सूर्यवंशी- सिलवासा
विश्व प्रतिभा (97140 57250)
केसीएए स्किल डेवलपमेंट एकेडमी में प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित
सिलवासा। कृष्णा कैंसर एड एसोसिएशन द्वारा संचालित केसीएए स्किल डेवलपमेंट एकेडमी ने प्रमुख स्वागत क्लब हाउस में प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ निवासी डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष रजनी शेट्टी और अमी पॉलिमर के एचआर हेड विवेक राय ने भी दीप प्रज्वलन में सहभागिता की।
समारोह में आमंत्रित अतिथियों ने छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। संस्था की प्रमुख मीना तंवर ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन का सहयोग हमेशा संस्था का हौसला बढ़ाता है और उनके कार्यों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि गणमान्य अतिथियों के हाथों से छात्रों को प्रमाणपत्र मिलना, नई पीढ़ी के आत्मविश्वास और उत्साह को बढ़ाने का कार्य करता है।
इस अवसर पर:
कंप्यूटर प्रशिक्षिका प्रतीक्षा पटेल को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
फैशन डिजाइनिंग की छात्रा ने सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत किया।
डायरेक्टर सोनिया सिंह ने बताया कि किस प्रकार तीन महीने की सिलाई प्रशिक्षण से महिलाओं ने फैशन डिजाइनिंग में हुनर विकसित किया है।
अमी पॉलिमर की डायरेक्टर जिगिशा गांधी के सहयोग से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में सलोनी झा ने छात्राओं को मार्गदर्शन व प्रेरणा प्रदान की।
अकादमी में दूरदराज़ गाँवों की युवतियाँ भी कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर रही हैं, जिससे वे डिजिटल दुनिया से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम में प्रशांत कुमार सिंह और राहुल शाह की उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया। वहीं सार्थक सिंह, सृष्टि सिंह, प्रतीक्षा पटेल और प्रियान पटेल के सहयोग से यह समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
संस्था की पहल न केवल कैंसर जागरूकता में सक्रिय भूमिका निभा रही है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी सार्थक कदम बढ़ा रही है।
Tags
Gujrat

